बस में बैठे बच्चो ने ड्राइवर और कंडक्टर के शराब पीने का विरोध करने पर ,ड्राइवर और कंडक्टर बस को छोड़कर फरार हो गए।
एसके भामरे , जांच अधिकारी ,छोटी ग्वाल टोली
प्रत्यक्षदर्शी
इंदौर । डीपीएस सड़क हादसे के बाद एक बार फिर स्कूल की लापरवाही सामने आई , बताया जा रहा है कि इंडस वर्ल्ड की स्कूल की बस बच्चो को छोड़ने स्कूल से निकली थी लेकिन स्कूल से कुछ दूरी पर पहुची थी कि बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने शराब पी ली और किसी वाहन चालक ने टक्कर हो गई , वही बस में बैठे बच्चो ने ड्राइवर और कंडक्टर के शराब पीने का विरोध किया तो वह बस को छोड़कर फरार हो गए , तकरीबन बस में 30 से अधिक बच्चे थे जिसमें दो ढाई साल से लेकर पांच साल और बड़ी छात्राए भी शामिल थी वह सुरक्ष की दृष्टि से बस में सिर्फ एक महिला कंडक्टर मौजूद थे वही एक घण्टे तक 30 से अधिक बच्चो से भरी बस इंदौर के छोटी ग्वाल टोली क्षेत्र के चोरहे खड़ी रही। वही बच्चो का कहना है कि ड्राइवर और कंडक्टर शराब के नशे में बस चला रहे थे वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है बस के ड्राइवर और कंडक्टर एक घण्टे पहले बस को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए वही जब इस पूरे घटना क्रम की जानाकरी पुलिस मो लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुची और स्कूल प्रबन्धक को पूरे मामले की जानाकरी दी लेकिन सूचना के एक घण्टे बाद भी स्कूल प्रबन्धक ने स्कूल बस की सुध नही ली।