CrimeMadhya Pradeshइंदौर
बस स्टैंड जैसी जगह सुरक्षित नहीं बेटियां : सूरत जाने के लिए इंदौर बस स्टैंड पर इंतजार कर रही महिला को उठाकर सूने मकान में ले गए बस के ड्राइवर और क्लीनर, हैवानियत से बलात्कार करने के बाद हुए फरार, हिम्मत जुटा थाने पहुंची तक खुला मामला
इंदौर में छत्रीपुरा इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है । महिला धार से आई थी और सूरत जा रही थी इंदौर में बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपियों ने उसे हवस का शिकार बना लिया।
छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल के अनुसार महिला धार जिले की रहने वाली है, आरोपियों के नाम मेहरबान और उसका साथी धर्मेद्र ने एमओजी लाइन में महिला बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी उसे झांसा देकर अपने साथ ले गए और उसकी आबरू लूटी , महिला ने जैसे – तैसे आरोपियों के चंगुल से खुद को छुड़ाया और थाने पहुंची।
शकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को को हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है।
फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है।