Uncategorized
बाउंडओवर का उल्लंघन किया तो हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार – एमआईजी थाने ने की कार्यवाही
इंदौर। अचार संहिता के चलते एसएसपी के निर्देशों के अनुसार आज थाना एमआईजी ने आदतन अपराधी अर्पित वर्मा , 21 वर्ष निवासी पाटनीपुरा इंदौर को धरा 110 के तहत बाउंडओवर के चलते मारपीट, अवैध वसूली , जान से मारने की धमकी के चलते गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाही एसएसपी के उक्त निर्देशों के तारतम्य में एसपी युसूफ क़ुरैशी और एसपी शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में सीएसपी पंकज दीक्षित की मॉनिटरिंग में थाना प्रबाहरी इंद्रेश त्रिपाठी और उनकी टीम ने की , साथ ही उन्होंने बताया की ऐसे सभी अपराधियों पर पैनी नज़र रख निगरानी की जा रही है ताकि इस प्रकार से वापस कोई उल्लंघन नहीं कर सके।