इंदौर
बाबूलाल गौर को हनी ट्रैप में फसा कर सीएम पद से हटाया था : कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह का खुलासा।
राकेश सिंह यादव, प्रदेश सचिव , इंदौर
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने किया खुलासा।
बाबूलाल गौर को ब्लैकमेल कर मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया।
बाबूलाल गौर भी हुए थे हनिट्रेप के शिकार । योजनाबद्ध तरीके से बाबुलाल गोर की क्लीपिग बना कर हटाया गया। वही शिवराज सिंह को चुनाव हांरने के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया था। मुख्य भूमिका श्वेता जैन की थी। जिसे किशोर न्यास का मेम्बर बनाया गया था। 2006 से श्वता जैन किशोर न्यास बोर्ड की मेंबर थी। 2013 तक रही। व कई मंत्री 2006 से हनीट्रैप के शिकार हुए है। बाबु लाल गोर की मौत भी इसी कारण हुई। एसटीएफ करे जांच