Madhya Pradesh
बारिश को तरसे इंदौर के लिए यज्ञ में पहुँचे सुमित्रा महाजन और सांसद लालवानी
इंदौर।अच्छी बारिश की कामना को लेकर जहाँ आम जनता कई तरह के जतन कर रहे है वही जनप्रतिनिधि भी भगवान से अच्छी बारिश के लिए गुहार लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर में जब सांसद शंकर लालवानी और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन पढरी नाथ क्षेत्र के मन्दिर में पहुचे औए भगवान से अच्छी बारिश की कामना की , इस दौरान सुमित्रा महाजन और सांसद शंकर लालवानी ने भगवान से अच्छी बारिश की कामना के लिए माला भी फेरी , फिलहाल नेताओ के माला फेरने के बाद भगवान किस तरह से बारिश करेंगे यह देखने लायक रहेगा। ये पहली बार नहीं की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन बारिश की कामना को लेकर आम जनता के बीच पहुची हो पहले भी कई बार ऐसे मोको पर जनता के हितो के लिए कई आयोजन करवाती रही हे..