बाल बाल बचा बड़ा कांड : पेट्रोल पम्प के गार्ड की हत्या कर डकैती की योजना बनाते 6 कुख्यात डकैत गिरफ्तार, इंदौर भवरकुआँ पुलिस की कार्यवाही
Indore . शहर में लगातार पुलिस बदमाशों की धर पकड़ कर रही है, फिर आज एक बार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की बड़ी योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़े गए सभी बदमाश आदतन अपराधी हैं और पेट्रोल पंप पर लूट करने की योजना बना रहे थे, अपराधियों का उद्देश्य था की घटना को अंजाम देते समय अगर कोई बीच में आता है तो उसकी हत्या भी कर दी जाएगी, फिलहाल में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इंदौर भंवरकुआं पुलिस ने नेमावर रोड से सूचना मिलने के बाद पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट करने की योजना बनाते समय 6 बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग एक दीवार की आड़ में खड़े होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कर रहे हैं, तत्काल ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर सभी बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया पकड़े गए बदमाशों का उद्देश्य था की लूट की घटना करते समय अगर पेट्रोल पंप का गार्ड बीच में आएगा तो उसकी हत्या भी करने की उनकी योजना थी, फिलहाल में पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है