बिल गेट्स ने नेशनल बेस्ट फ्रेंड दिवस पर किया दोस्ती का किया इज़हार, कहा “वॉरेन बफे है खास”
दुनिया के दूसरे बड़े अमीर बिल गेट्स ने नेशनल बेस्ट फ्रेंड दिवस (8 जून) पर अमेरिका में वॉरेन बफे के साथ फुर्सत के पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। गेट्स ने बफे के साथ दोस्ती सेलिब्रेट की। बता दे बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के को- फाउंडर है और वॉरेन बफे दुनिया के चौथे बड़े अमीर है, वे एक निवेशक है।बफे की कंपनी बर्कशायर हेथवे है जिसकी सालाना बैठक अमेरिका के ओमाहा शहर में हुई थी। हर बार की तरह इस बार भी गेट्स और बफे ने साथ में काफी समय बिताया। दोनों ने डेरी क्वीन रेस्टुरेंट में काम की ट्रेनिंग भी ली साथ में। डेरी क्वीन रेस्टुरेंट चैन बफे की ही कंपनी है। उनकी कंपनी ने बर्कशायर ने 1998 में डेरी क्वीन को खरीद लिया था। बता दे की बिल गेट्स का नेटवर्थ 105 अरब डॉलर है वही बफे का 84.9 अरब डॉलर है। दोनों का नाम बड़े दानदाताओ में भी शामिल है।
वॉरेन बफे, बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स ने 2010 में गिविंग प्लेज मुहीम शुरू की थी और दुनिया के सभी अमीर लोगो को दान करने के लिए प्रेरित किया था।