Madhya Pradesh
बीएचएमएस के रिव्यू का रिजल्ट मांग रहे छात्र परेशान, डीएवीवी की जनसुनवाई में सुनाई पीड़ा
आशेष तिवारी , डीएवीवी एग्जाम कंट्रोलर
विकाश नंदवाने, छात्र
इंदौर – मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक अफसर के पास दो शिकायते आई। जिसमे परीक्षा परिणामो के साथ ही कई तरह की परीक्षाएं समय पर कराने की मांग की गई।
डीएवीवी के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. आशेष तिवारी ने बताया कि डीएवीवी की जनसुनवाई में 2 मामले मुख्यतः आये है जिसमे
सैकड़ो बी एच एम एस के विद्यार्थी रिव्यू के रिजल्ट की मांग कर रहे थे। जिन्हें आगामी शनिवार तक का समय दिया गया है। वही एमएसी थर्ड सेमिस्टर की स्पेशल परीक्षा की मांग को लेकर कुछ विद्यार्थी पहुचे , जिन्हें जल्द ही सरकार के नियमानुसार परीक्षा लेने का आश्वावाशन दिया गया।