बीएसपी ज़िला अध्यक्ष सुरेश यादव की संदिग्ध हालातों में इंदौर सेंट्रल जेल में मौत, जेल अधीक्षक राकेश भांगारे व उप अधीक्षक लक्ष्मण सिंह पर मारपीट कर लाखों मांगने व प्रताड़ित करने के गाभिर आरोप, दो दिनों में दूसरी मौत
इंदौर – सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल में सुरेश यादव को जेल अधीक्षक राकेश भांगरे,सहायक उप अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ,चक्कर अधिकारी सुनील मंडलेकर न प्रताड़ित कर रुपये की मांग की व मारा पीटी की गई जिसके कारण सुरेश यादव का स्वास्थ बिगड़ा तथा मृत अवस्था मे उसे myh भेजा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुप्रिडेंट भांगरे दुरा जेल डॉक्टर मांहेन्द्र गुप्ता के कार्यो में लगातार हस्तक्षेप से परेशान होकर डॉक्टर महेंद्र गुप्ता ने स्वचिक सेवा निर्वत्ति का आवेदन दे दिया है और उनकी अनुपस्तिथि के कारण जेल में बीमार बाकी बंदियों की जान भी खतरे में है। ऐसी ही शिकायते जेल कर्मियों ओर अधिकारियों की ओर से भी प्राप्त हो रही है। इन स्थितियों को नियंत्रण करने इंदौर कलेक्टर को जल्द कोई ठोस कदम उठाने होंगे। तथा दोषियों पर जल्द कार्यवाही की जाए। तथा राकेश भांगरे जो जिला जेल अधीक्षक पद की श्रेणी के अधिकारी है इन्हें किस नियम के तहत केंद्रीय जेल अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है ये भी एक गम्भीर प्रश्नचिन्ह है एक दिन में दो मौते होना जेल विभाग की लापरवाहियां उजागर करता है।