बीकानेर। जिला कलक्टर के निर्देशन में गठित की गई टीम ने आज शहर की चार निर्माणाधीन अवैध इमारतों को सीज कर दिया।
वहीं तीन इमारतों पर सीज की कार्रवाई स्टे की वजह से नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार जयनारायण व्यास कॉलोनी के प्लॉट नम्बर 1 डी 92, 1 डी 93 व 5 डी 225 के मालिकों को संभागीय आयुक्त से स्टे मिल गया। वहीं प्लॉट नंबर 1 डी 84, 4 डी 9, 5 डी 222 व 5 डी 223 में बन रही इमारतों को सीज कर दिया। सीज की कार्रवाई यूआईटी द्वारा की गई है। बता देंं कि यूआईटी फिलहाल कलक्टर के अधीन ही है।
वहीं यूआईटी के आतंरिक गलियारोंं में हलचल ये है कि संभागीय आयुक्त ने जिनको स्टे दिया है वह प्रार्थियों द्वारा गलत सूचनाएं देकर लिया गया है। बताया जा रहा है कि संभागीय आयुक्त बीती रात ही बीकानेर लौटे और उन्हें इस विषय की जानकारी ही नहीं थी। कहा यह भी दिया जा रहा है कि उन्होंने स्टे दिया तो है कि लेकिन जब इमारतों में हुए अवैध निर्माण सहित सेटबैक आदि त्रुटियों की जानकारी मिलेगी तब स्टे निरस्त कर दिया जायेगा। स्टे की कार्रवाई मौका मजिस्ट्रेट बिन्दु खत्री की देखरेख में हुई। वहीं इस दौरान अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश गोदारा व भंवरू खां, तहसीलदार अशोक अग्रवाल, प्रवर्तन निदेशक बजरंग सिंह, कनिष्ठ अभियंता अशोक चौहान आदि उपस्थित थे। सर खबर को यूट्यूब चैनल पर भी लगाये ।
रियासत कालीन परम्परा का निर्वहन करते हुवे बीकानेर का शाकद्वीपीय ब्राह्मण परिवार बुधवार को देर रात होली का आगाज़ करेगा। इस के साथ ही शहर में होलाष्टक प्रारम्भ हो जाएंगे और मांगलिक कार्य होली तक नहीं होंगे।
बीकानेर के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज रियासतकाल में बने मंदिरों की सेवा-पूजा करने का कार्य पीढिय़ों से करता आया है। वजह से इस समाज को यह दायित्व दिया गया कि शहर में होली का आगाज़ भी करेंगे। इसी दायित्व का पालन करते हुए आज भी यह परम्परा निभाई जाती है और रात को नागणेचीजी माता को फाग खेलाने के बाद शहर में होली का आगाज़ होता है।
बुधवार को भी इसी तर्ज पर देर रात मंदिर से गेर रवाना होगी, जो मूंधाड़ा-सेवगों के चौक में सम्पन्न होगी। इस के साथ ही शहर में रम्मत शुरू हो जाएगी और सारा शहर फागोत्सव की मस्ती में झूम उठेगा
बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट