Rajasthan
बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने क्रिकेट के सटोरियों की हवा टाइट करने का ऐसा प्लान बनाया है जो सट्टा जगत में हलचल पैदा करेगा।
सटोरियों को इस बात का अहसास हो चुका है कि इस आईपीएल का सीजन संकट के दौर में हैं लेकिन वह भी मोर्चा संभाले हैं।
सट्टे पर शिंकजा कसने के निर्देश आईजी बीएल मीणा व पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने पहले ही दे रखें हैं।
कलक्टर साहब दो दिन से नरम तबीयत का सामना कर रहे हैं तथा उनके गले में खराबी की वजह से आवाज निकलना मुश्किल हो रही है
लेकिन सूत्रों के अनुसार सटोरियों के ठिकानों में गूंज रही अंकों की आवाज कलक्टर साहब के कानों से अछूती नहीं रह पायेगी।