बीकानेर में पुलिस की कार्यवाही। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कैसीनो पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेटेलाईट अस्पताल के सामने एक दुकान पर चार कैसीनों मशीने लगी हुई थी। यहां अंकों पर दांव लगाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने दबिश देकर संचालक सहित जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को दबोच लिया। कैसीनों संचालक गजेन्द्र सिंह बताया जा रहा है।
वहीं मनोज उर्फ कालू कुम्हार, इंसाफ अली, रोहिताश राजपूत व परमजीत सिंह उर्फ पम्मी वहां अंकों पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने गजेन्द्र सिंह सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। कैसीनों से पैंतालिस सौ रूपये नगद सहित हिसाब-किताब मिला है। मामले में ही जगदीश कुमार हैडकानि ने अन्त्योदय नगर के लालचन्द सुथार को गिरफ्तार कर सट्टा पर्र्ची व बाइस सौ रूपये बरामद किए। वहीं बताया जा रहा है कि गजेन्द्र सिंह को इससे पहले भी 8 सितम्बर 2018 को गिरफ्तार किया गया था। उस समय उसके पास से पांच कैसीनों मशीने मिली व चार-पांच लोगों को भी दबोचा गया था। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक पुलिस, सीआई ईश्वार प्रसाद के निर्देशन में बनाई गई टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में उनि महेश कुमार, हैडकानि हनुमंत सिंह, हैडकानि सुभाष, कानि लक्ष्मण, कानि रामनिवास व कानि बलवीर थे।
बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट