बीकानेर लूणकरणसर पंजाब नेशनल बैंक का कैशियर पैसे लेकर फरार ।
बीकानेर-पंजाब नेशनल बैंक की लूणकरणसर ब्रांच का कैशियर 7 लाख 46 हजार 61 रुपए लेकर फरार हो गया। बैंक प्रबंधन ने उससे मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो वह भी स्विच ऑफ मिला। ब्रांच मैनेजर नरेंद्र जाट ने कैशियर दयाराम बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मैनेजर नरेंद्र बताया कि 12 जुलाई की सुबह उनका कैशियर दयाराम काउंटर पर लोगों से झगड़ रहा था। इस पर उसे वहां से हटाकर स्टाफ के नरेंद्र शर्मा व संदीप को काम की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कैश का मिलान किया तो सात लाख 46 हजार 61 रुपए कम आए। कैशियर दयाराम ने कहा कि वह भोजन अवकाश के समय हिसाब पूरा कर देगा। बैंक में भीड़ अधिक होने के कारण हमने कार्यशुरू कर उसे दूसरी जगह बैठा दिया। भोजन अवकाश के दौरान जब कैशियर दयाराम को ढूंढा तो नहीं मिला। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा। शाम को बैंक का हिसाब मिलाया तो यह राशि कम आई। कैशियर सात लाख रुपए से अधिक की राशि लेकर फरार हो गया।