बीकानेर लोकसभा चुनाव युवा नेता मुरली गोदारा आदि ने जन संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा वोट कांग्रेस के पक्ष में करने की करने की अपील की.
बीकानेर लोकसभा चुनाव ◆ नोखा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में कांग्रेस प्रत्याशी #मदनगोपालजीमेघवाल के समर्थन पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्रीमानरामेश्वरजीडूडी , जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर (देहात) अध्यक्ष #महेंद्रगहलोत_जी , प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकिशन जी सीवर , यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विशनाराम सियाग जी , किसान खेत कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश जी बिश्नोई , भैंरू लाल जी मण्डा, ब्लॉक अध्यक्ष मेघसिंह जी राठौड़ , ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल जी , देशनोक नगरपालिका चेयरमैन कानाराम जी ,उदरामसर के पूर्व सरपंच हेमंत सिंह जी यादव , देहात महासचिव सीताराम नायक , देहात सचिव गाणु खा जी , युवा नेता मुरली गोदारा आदि ने जन संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा वोट कांग्रेस के पक्ष में करने की करने की अपील की ।। साहिल गोस्वामी (मीडिया प्रभारी)