Madhya Pradesh
बीजेपी की आज अहम बैठक में हो सकते है बड़े निर्णय
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे, सूत्रों की मानें तो बैठक में टिकट तय होने के बाद उठ रहे बगावत के सुरों से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही वीआईपी सीटों को लेकर पार्टी की रणनीति क्या हो इस पर भी मंथन किया जाएगा।
भारतीय न्यूज को मिल रही खबरों के अनुसार विधानसभा 2 से विधायक रमेश मेंदोला समाल सकते है इंदौर बीजेपी की चाबी।