Madhya Pradesh
बीजेपी युवामोर्चा टीम पंहुची पोलोग्राउंड बिलजी मुख्यालय, हंगामे के मद्देनजर छावनी बना पोलोग्राउंड, रोकने पर भड़के कार्यकर्ता, किया हंगामा
शहर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम आज पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के पोलोग्राउण्ड स्थित मुख्यालय पर पहुंच गई। मोर्चा के अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार के नेतृत्व में गए इस दल का कहना है कि प्रदेश में बिजली सरप्लस है, जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब तक एक मिनट भी बिजली नहीं जाती थी और अब एक दिन भी ऐसा नहीं जाता है कि जबकि बिजली कटौती न होती हो।
इस प्रदर्शन को देखते हुए पूरे बिजली मुख्यालय को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था। प्रदर्शन करने के लिए गए मोर्चा कार्यकर्ताओं को बेरिकेटिंग कर बाहर ही रोक दिया गया। इस पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।काफी देर हंगामा कर कार्यकर्ता रवाना हुए।