बुधनी में रेत माफिया का ऑडियो वायरल , बोला ‘शासन प्रशासन हम मैनेज कर रहे’ खुले आम दे रहा कांग्रेस कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी
बुधनी, सीहोर। बुधनी में रेत माफ़िया इतने बेख़ौफ़ हो गए है की खुले आम लोगों को जान से मरने की धमकी दे रहे है साथ ही प्रशसन और शासन को मैनेज करने की बात भी खुले आम कर रहा है।
(ऑडियो सुनने के लिए ऊपर दिए हुए लिंक को क्लिक करे, अभद्र भाषा का उपयोग हुआ है)
मामला बुधनी की रेटी तहसील का है जहाँ भूमाफिआ तेजराम गौड़ ताबड़तोड़ अवैध तरीके से खनन करने में जुटा हुआ है , यहाँ तक की वो उन खदानों को भी नहीं छोड़ रहा जो उसके क्षेत्र में है ही नहीं।
तेजराम गौड़ रेटी तहसील के जहाजपुरा गांव की सरपंच मीना गौर का पति है जिसे पंचायत की तरफ से जहाजपुरा 3 खदान आवंटित की गयी थी जिसकी खुदाई ग्राम पंचायत को करनी थी परन्तु अपनी पत्नी मीना गौर के नाम का और प्रशासन में फैले भ्रस्टाचार का पूरा फायदा उठा कर वो ताबड़तोड़ गुंडा गर्दी कर रहा है।
ऑडियो में वो में कांग्रेस सेक्टर प्रभारी रेटी अर्जुन गौर को जब चाहे तब मारने की बात कर रहा है क्युकी अर्जुन उसके सारे काले कारनामे बेनकाब कर रहा है।
आपको बता दें की बुधनी शिवराज चौहान का गृह क्षेत्र है जहाँ ये गुंडा राज चल रहा है।