बूस्टर डोज नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन, बच्चों के टीका नहीं लगवाने वाले स्कूल कॉलेजों पर भी होगी कार्यवाही : इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने दी मीडिया को जानकारी
इदौर- देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की स्वच्छता की राजधानी इंदौर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण कर परेड को सलामी देंगे।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक इस बार 26 जनवरी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नही किया जाएंगे लेकिन झांकियां निकलेगी और पुरस्कार वितरण किया जाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शहर के प्रमुख लोगों और संगठनों ने कोरोना को लेकर जो कार्य किए हैं उन सभी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।सोमवार को इसी की फाइनल तैयारियों को लेकर आज इंदौर का नेहरू स्टेडियम में डमी रिहर्सल की गई.
बूस्टर डोज नही लगवाने वालो को नही मिलेगा वेतन.
बूस्टर डोज को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बूस्टर डोज नही लगवाने वाले शासकीय कर्मचारियों को वेतन नही देने का कड़ा निर्णय लिया है। बूस्टर डोज के लिए ड्यू हो चुके डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और फ्रंट लाइन वर्कस को वेतन नही दिया जाएगा।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने ये भी साफ किया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चो का लक्ष्य पुरा न करने वाले शासकीय व निजी
स्कूलों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बाईट – मनीष सिह,कलेक्टर,इन्दौर