बेखौफ बदमाशों का गढ़ इंदौर ! खजराना में ढाबे द्वारा ठंडी रोटी देने पर बेखौफ बदमाशों ने मारे चाकू, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
इन्दौर खजराना थाना छेत्र में एक होटल वाले ने ठंडी तंदूरी रोटी दी, तो गुस्साए बदमाश ने होटल संचालक पर चाकू से हमला कर दिया । मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के जमजम चौराहा का है। जहां स्थित एक होटल पर ठंडी रोटी देने को लेकर जमकर बवाल हुआ। आरोपी चाकू लेकर होटल संचालक को मारने के लिए उसके पीछे भागा। किसी तरह होटल संचालक ने अपनी जान बचाई। पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस ने सिसिटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पहचान कर मामला दर्ज कर अरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।
इन्दौर के खजराना थाना छेत्र के जमजम चौराहे पर देर रात इलाके में रहने वाला बदमाश रफीक परदेशी उर्फ पाउडर और उसका बेटा होटल पर खाना लेने गए थे। इस दौरान होटल संचालक ने रफीक को ठंडी तंदूरी रोटी दे दी। जिसके बाद रफीक और उसके बेटे को गुस्सा आ गया। उन्होंने चाकू निकालकर दुकान संचालक को मारने की कोशिश की लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया।
बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी नशे में धुत थे। ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई वहीं घटना के के बाद से दोनो बदमसश फरार हो गए, मौके पर पहुची ने सिसिटीवी फुटेज के आधार पर दोनो बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।