बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे के विपरीत बेटी को आगे पढ़ाने से मना किया तो बच नहीं पाई बेटी, खा लिया ज़हर, इंदौर के निरंजनपुर क्षेत्र की घटना
पिता, मृतक के, अनिल सिलावट, जांच अधिकारी
इंदौर – 12वीं पास करके आगे कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए अपने पिता से पढ़ाई करने को लेकर बात की तो पिता ने कॉलेज की पढ़ाई करने से अपनी बेटी को मना कर दिया जहां बेटी ने इसी बात को तनाव में ले लिया और घर में रखी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया जहां परिजन उपचार के लिए अपनी बेटी को निजी अस्पताल ले गए लेकिन आखिरकार उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
लसूड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में रहने वाली आकांक्षा कुछ समय पहले ही 12 वी पढ़ाई कर पास की थी पढ़ाई करने को लेकर अपने पिता राजकुमार से बात की तो पिता ने अपनी आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के चलते पढ़ाई नहीं करने को मना कर दिया जिससे आकांक्षा तनाव में रहने लगे और अपने घर में उन्हें जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था परिजन उसका उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए लेकिन आकांक्षा की उपचार के दौरान मौत हो गई।