बेटी होनी पर ससुराल वाले देने लगे ताने तो बहु ने ससुराल में ही लगा ली फांसी, इंदौर के सेंट्रल कोतवाली की घटना
बाईट। परिजन
बाईट। जांच अधिकारी। थानां कोतवाली
इंदौर – इंदौर में फिर एक बहू ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार हुई जहां आए दिन सास और ननद अपनी बहू को बेटा नहीं होने को लेकर ताने देते तो परिवारिक बातों को लेकर प्रताड़ित करते थे जहां 1 वर्ष पूर्व ही महिला की शादी हुई थी लेकिन आखिरकार उसने दहेज लोभियों की बातो से इस कदर परेशान हो गई की आखिरकार उसने अपने ससुराल में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस सभी बिंदुओं पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है
इंदौर के सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुरा में रहने वाले नईम की शादी नयापुरा निवासी 24 वर्षीय नुसरत से हुई थी जहां शादी को 1 वर्ष हुआ था तो 3 माह की बेटी भी थी लेकिन नुसरत की सास और नंनद बेटी होने के बाद इस कदर बेटी होने को लेकर ताने मारति थी कि आखिरकार वह परेशान हो चली तो आए दिन पारिवारिक झगड़े करने लगी बस आखिरकार नुसरत ने अपने आप का फैसला मौत को गले लगाना ही समझा और फासी लगाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है