बेटे को कर्ज़े से परेशान होते देख 75 वर्षीय पिता ने ख़ुद खुद को ज़िंदा जला लिया : एरोड्रम क्षेत्र की घटना
एसके सिंह , जांच अधिकारी , इंदौर
इंदौर। एरोड्रम थानां क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने आत्मदाह कर जीवन लीला समाप्त कर ली , बताया जा रहा है कि एरोड्रम थानां क्षेत्र के श्रीनाथ विहार में रहने वाले 75 वर्षीय निरंजन अग्रवाल ने घर मे आत्मदाह कर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि निरंजन अग्रवाल के लड़के के ऊपर काफी कर्ज हो गया था और कर्ज़ मांगने वाले रोजना उसे घर आकर प्रताड़ित करते थे बेटे की ऐसी हालत को देख कर वह काफी डिप्रेशन में रहते थे सम्भवत इन्ही सब कारणों के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया ,जिस समय बुजुर्ग ने आत्महत्या की उस समय घर पर कोई नही मौजूद था वही जब परिजन घर लौट तो काफी देर तक तो वह दरवाजा बजाते रहे तब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर गए तो कमरे की हालत देखकर वह दंग रह गए ,वही 75 वर्षीय बुजुर्ग निरंजन पूरी तरह से जल गए थे जिन्हें इलाज के लिए परिजन पड़ोसियों की मदद से निजी हॉस्पिटल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृग घोषित कर पुलिस को सूचना दी ,वही एरोड्रम पुलिस ने परिजनों के बायानो के आधार पर जांच शुरु कर दी है।