बेरोज़गार ने कोर्ट में लगाई अनोखी पीआईएल, लिखा नरेंद्र मोदी ने 2014 में वादा किया था रोज़गार का अभी तक नहीं मिला, बड़े नाम देख के जज के भी होश उड़े
हरीश शर्मा , याचिका कर्ता , वकील
इंदौर- 2013 के बाद 2014 में जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो उन्होंने देश के बेरोजगारों के लिए बड़े-बड़े वादे किए और उन वादों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है इंदौर जिला न्यायालय में एक याचिका लगाई गई है जिसमें याचिकाकर्ता ने यह साफ लिखा है कि वह एक पढ़ा-लिखा बेरोजगार है और बेरोजगारी से परेशान होकर उसने कोर्ट की शरण ली है याचिकाकर्ता ने अपनी पीआईएल में यह भी लिखा कि वह कई बार थाने में इस बारे में आवेदन दे चुका है और एमजी रोड थाने में भी इसका आवेदन दिया था लेकिन जब थाने में इसकी सुनवाई नहीं की तो उसने कोर्ट की शरण ली है कोर्ट में जज साहब ने पीआईएल देखते ही उनके होश उड़ गए और एक ही बार बयान दर्ज नहीं करा है कहीं ना कहीं नरेंद्र मोदी अमित शाह और मुरली मनोहर जोशी का नाम देखकर जज भी शॉक में थे।
इंदौर के तिरुपति पैलेस रहने वाले अभिषेक शर्मा ने कुछ समय पहले जिला प्रशासन को नोटिस दिया था जिसमें या लिखा था कि वह शिक्षित हो चुका है लेकिन अभी तक उसे किसी प्रकार का रोजगार नहीं मिला है लेकिन शासन द्वारा जब कोई उचित जवाब नहीं मिला तो अभिषेक ने एमजी रोड थाने पर भी एक आवेदन दिया जिस पर भी सुनवाई नहीं हुई इसके बाद उसने जिला कोर्ट की शरण ली है और तकरीबन तीन तारीख के बाद कोर्ट में 18 अप्रैल को बयान दर्ज होने थे लेकिन अभिषेक के वकील का कहना था कि मुश्किल है इतने बड़े नाम देखकर बयान दर्ज नहीं कहे लेकिन मामला अभी कोर्ट की शरण में है और जल्द उसे इंसाफ मिलने की उम्मीद है।