Madhya Pradesh
बैंक में दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 6 लाख रुपये, फायरिंग के साथ बैंक में चलाई कुल्हाडी, ग्राहकों को किया घायल : इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र स्तिथ बंधन बैंक की घटना
इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो गए हैं इसका अंदाज़ा आज द्वारकापुरी के विदुरनगर स्तिथ बंधन बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट से लगाया जा सकता है। तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर बैंक में घुसे , एक दरवाज़े पर तैनात रहा जबकि बाकी दो ने अंदर घुस कर बंदूक की नोक पर 6 लाख लूट लिए , भागते वक्त बदमाशों ने दो हवाई फायर किये जबकि एक बदमाश ने अंदर कुल्हाड़ी लहराई जिसे वहां मौजूद ग्राहक घायल हो गए। पुलिस अब छानबीन में जुटी हुई है।