बॉलीवुड़ अदाकारा काजल अग्रवाल की ये फोटी बनी हुई है चर्चा का विषय
मुम्बई- काजल अग्रवाल जो की अपनी हिंदी हिट फिल्म सिंघम के लिये जनि जाती है आज-कल वे अपने एक पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में है। बता दे कि काजल सोशल मीडिया पर काफा एक्टिव रहती है और एक बार फिर वे पोस्ट को लेकर चर्चा में है। इस पोस्ट में उन्होने अपने बिना मेकअप वाला ब्लैक एंड व्हाइट क्लोज अप फोटो शेयर किया है और साथ ही बहुत शानदार कैप्शन भी लिखा है।
काजल ने फिजिकल अट्रैक्शन और मेकअप की झूटी दुनिया के बारे में अपनी राय दी है।
उन्होंने लिखा लोग अपने आप को आजकल खोज ही नहीं पा रहे है क्योंकि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहाँ फिजिकल अट्रैक्शन और सोशल मीडिया ने हमे और हमारे आत्म सम्मान को निगल लिया है। लाखो अरबो रुपये कास्मेटिक पर खर्च किये जा रहे है जो की हमरो बॉडी को निखारने और रक्षा करने का वायदा करते है।
अहंकार तो हर जगह है और इसी के चलते हम खुदको भीड़ में शामिल कर लेते है वे आगे लिखती है खुश रहने का सिर्क एक ही तरीका है हम जैसे भी है हमे खुदको अपनाना चाहिए। मेकअप सिर्फ हमारी बाहरी खूबसुरती को निखारता है पर क्या हमारे व्यक्तित्व को बनाने में मददगार है इसलिए असली सुंदरता इसी में है कि हम खुदको स्वीकार करे की हम कितने प्यारे है।
इस पोस्ट पर काजल को बहुत सारे कमैंट्स मिले और काफी सहारा गया।
काजल ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि साउथ में भी अपनी बहुत अच्छी पहचान बनाई है। वे अपनी उम्दा अभिनय और बेबाक तरीके से बात रखने के लिए जानी जाती है।