बोला आपकी गाड़ी से गिट्टी उछल कर लगी है, विवाद का बहाना बना उड़ा लिए व्यापारी कि गाड़ी से चालीस हज़ार
बाईट – विजय सिसोदिया, थानां द्वारकापुरी
इंदौर – इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ठेकेदार के साथ उस समय बदमाश अपनी ठगी की वारदात को अंजाम देते हुए 40 हजार बुजुर्ग से ले भागा जहां पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद द्वारकापुरी और राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी भी घटना का मुआयना करने पहुंचे थे घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाई जाने के बाद अधिकारी द्वारा ठेकेदार को थाने भेजा गया अब पुलिस शिकायत मिलने के बाद ठगी करने वाले बदमाश की तलाश में जुट गई है।
मकान ठेकेदारी का काम करने वाला ठेकेदार रमेश साइट पर गिट्टी की ट्राली ले जा रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति रमेश के पास पहुंचा और कहने लगा कि आपकी गाड़ी से उझलकर ठाकुर साहब को बिट्टू लग गई है जिसके लिए आप उन से चलकर माफी मांगे जिसके बाद में ठेकेदार रमेश को ठगोरे बदमाश के साथ बैठ गया और रास्ते में अपनी बातों में उलझा कर ठेकेदार पास रखे 40 हजार लेकर भाग गया।