ब्लेंडर्स, बड़वाइजर, सिग्नेचर, स्कॉच सब धड़ल्ले से पेटी के हिसाब से बिक रही थी, क्राइम ब्रांच की धमाकेदार कार्यवाही में करीब पांच सौ पेटी शराब जप्त, शराब ठेकेदार की मिलीभगत, परदेशीपुरा वाइन शॉप के अहाते से चल रहा था कार्यक्रम, क्या सो रहा है आबकारी विभाग ?
इंदौर। शहर की क्राइम ब्रांच ने एक धमाकेदार कार्रवाई करते हुए इंदौर शहर में धड़ल्ले से चल रही शराब की सप्लाई का भंडाफोड़ दिया है।
सारा कार्यक्रम परदेसी पुरा स्थित शराब के ठेके के बाजू में स्थित अहाते से चल रहा था जहां पहले पेटीएम के माध्यम से पैसे जमा करा कर जितनी मर्जी उतनी पेटियां उठाई जा सकती थी।
इतना ही नहीं दुकान में देसी दारू के अलावा सभी ब्रांड की शराब बिजी जा रही थी और यह सब शराब ठेकेदार की मिलीभगत से हो रहा था।
इंदौर शहर की क्राइम ब्रांच ने एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में कल देर रात 2:00 से 4:00 के बीच इस कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें विभिन्न सोर्स से सूचना मिल रही थी कि पूरे शहर में दारू बेचने वाले लोग होम डिलीवरी पर हर ब्रांड मुहैया करवा रहे हैं इसकी पड़ताल के लिए एक बोगस ग्राहक बना 3 पेटियां खरीदी गई जिससे उठाने के लिए परदेसी पुरा वाइन शॉप जाना था इसके बाद ट्रैप लगाकर पूरा भांडा फोड़ दिया गया उसके अलावा क्राइम ब्रांच ने एरोड्रम थाना क्षेत्र में ट्रैप लगाकर डिलीवरी देने आए स्कॉर्पियो और स्विफ्ट गाड़ी से भी दो तस्करों को दबोचा जिनके पास बेहतरीन ब्रांड की 110 पेटी शराब जप्त हुई।
इस पूरी कार्यवाही से एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है की क्या यह सब आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा था या यह उनकी अनदेखी है?
– सौरभ माथुर, संपादक