इंदौर
भवर कुआं क्षेत्र में घर में गैस लीकेज से हुआ बड़ा हादसा, चाय बनाने गई महिला झुलसी साथ ही झुलसा छोटा बच्चा
बाईट – परिजन
इंदौर – इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के पिपलियाराव में एक घर में उस समय आग जनि की घटना सामने आई जब घर में मौजूद महिला चाय बनाने गैस चूल्हे तक पहुंची और गैस को माचिस से जैसे ही जलाया वैसे ही आग लग गई आग गैस टंकी तक पहुंची और [पुरे घर में गैस लीकेज होने के चलते आग का रिसाव होने लगा आग की चपेट में घर में मौजूद छोटे छोटे बच्चे और एक पुरुष जल गया जिसको तुरंत 108 की मंदद से सभी घायलों को एम् वय अस्पताल लेकर आया गया जहा सभी घायलों का उपचार जारी हे वही आग गैस लेकिज होने के चलते लगने का कारण सामने आया हे।