भाजपा की प्रचंड जीत पर इंदौर में बुलडोजर जश्न : बुलडोजर पर चढ़ लहराया भाजपा का पताका, होली और दिवाली एक साथ मनाई
इंदौर-बीजेपी द्वारा चार राज्यों में पूण बहुमत के साथ काबिज होने के बाद इंदौर में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटते हुए ढोल नगाड़ा पर तिलक कर जेसीबी मशीन पर चढ़कर जश्न मनाया गया, आने वाले 2023 के चुनाव में भी जेसीबी चलाने की बात कही है।
इंदौर में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार का स्वागत किया गया है, इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा जेसीबी मशीन के ऊपर चढ़कर लोगों को मिठाई खिलाई गई और ढोल नगाड़े पर नाच कर जीत का जश्न मनाया गया, इस मौके पर शहर अध्यक्ष गौरव रणदीव का कहना था कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य तीनों राज्यों में बीजेपी द्वारा सबका साथ सबका विकास और विश्वास के साथ भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई है, भयमुक्त और विकास युक्त सत्ता चाहती है और इसी के कारण आज बीजेपी को यह जनाधार प्राप्त हुआ है जो कि काफी इतिहासिक है।
बाईट- गौरव रणदिवे बीजेपी शहर अध्यक्ष, इंदौर
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में जिस तरह से भय मुक्त सरकार का आश्वासन देते हुए प्रचार किया गया था उसी आधार पर अब एक बार फिर से बीजेपी द्वारा इतिहास रास्ते में उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से सत्ता में काबिज हुई है।