भाजपा के खिसियाए नेताओं की कलाकारी – ख़ुद सामने न आकर किसी और के कंधो पर रख चला रहे बन्दूक, लोकसभा चुनावों के समय भी शंकर लालवानी के ख़िलाफ़ ऐसे ही तैयार कर रहे थे माहौल , इन सब के बीच बीजेपी के नए शहर अध्यक्ष गौरव रांधीवे ने किया शहर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण
विशेष - संपादक : डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। शहर की बीजेपी में अब कई नेता ऐसे हैं जिनकी बहुत सालों से दाल बमुश्किल गल रही है , पार्टी अब नए और युवा चेहरों को प्रोत्साहित कर रही है तो ये खिसियाए हुए नेता खुल के सामने आने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहें हैं लेकिन अपने किसी न किसी ख़ास के कंधे पर बन्दूक रख कर ज़रूर चला रहे हैं , ऐसे में पहले भी लोकसभा चुनावों में वर्तमान संसद शंकर लालवानी के नाम पर भी ऐसी कई बंदूकों से हवाई फायरिंग हुई और नतीजा सिफर रहा , उसी प्रकार अब नगर अध्यक्ष गौरव रांधीवे के नाम पर भी दाएं बाएं से फायरिंग की जा रही है लेकिन इन सब के बाद आज गौरव ने पद भार ग्रहण कर लिया।
गौरव ने आज मीडिया से बात करते हुए ये साफ़ कर दिया की उन्हें सभी बड़े नेताओं का ‘ आशीर्वाद’ प्राप्त है जिसमे मुख्य रूप से सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय के नाम थे।
इन सब में सबसे ज़यादा मज़े उन ‘ख़ास’ लोगो के लिए जा रहें हैं जिनका ऐसे माहौल में भरपूर फायदा उठाया जाता है और काम के वक़्त इन्हीं ‘ख़ास’ लोगों से कन्नी काटी जाती है।