भाजपा पार्षद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 2 मई को
इंदौर, 25 अप्रैल2019 । इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 65 की भाजपा पार्षद सरिता मंगवानी के चुनाव को चुनोती देने वाली याचिका पर आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री प्राणेश प्राण जी के न्यायालय में सुनवाई हुई ।
प्रकरण में कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ से लगाई गयी याचिका में हाईकोर्ट एडवोकेट श्री अजय मिश्रा ने पेरवी की। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अभिभाषक श्री अजय मिश्रा ने माननीय न्यायाधीश से निवेदन किया कि इस प्रकरण में सभी साक्ष्यो के बयान हो चुके हैं एवं इस प्रकरण में 4 साल से ज्यादा का समय बीत गया हैं । अतः प्रकरण को अंतिम बहस के लिए रखा जाए। जिसपर माननीय न्यायाधीश महोदय ने शासकीय अधिवक्ता श्री प्रकाश गुप्ता से पूछा कि इस प्रकरण को अंतिम बहस पर रखने पर आपको कोई आपत्ती तो नही जिसपर शासकीय अधिवक्ता ने प्रकरण को अंतिम बहस पर रखे जाने पर अपनी सहमति दी ।
दोनो पक्षों को सुने जाने के बाद माननीय न्यायाधीश ने उक्त प्रकरण को अंतिम बहस पर रखे जाने के आदेश दिये।
अब अंतिम बहस 2 मई 2019 को माननीय न्यायालय में होगी ।