इंदौर
भाजपा पार्षद ने जीतेजी देदी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, बाद में मांगी माफी
इंदौर। जहाँ लगातार अरुण जेटली के स्वाथ्य में सुधार की खबरें आ रहीं हैं वहीं दुनिया से बेखबर इंदौर शहर की भाजपा पार्षद पूजा पाटीदार ने अपने फेसबुक पर उन्हें श्रद्धांजलि दे डाली।
हालांकि भारती न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी फेसबुक आईडी उनके भाई भी ऑपरेट करते हैं और वाट्सअप पर गलत सूचना मिलने पर उनसे ऐसी गलती हो गई, एहसास होते ही उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया, साथ ही उन्होंने इस गलती पर माफी भी मांगी है।
बता दें कि खेल से राजनीति में आई पूजा पाटीदार इंदौर विधानसभा 2 के वार्ड नंबर 29 से पार्षद हैं, उनकी इस गलती से शहर बीजेपी और निगम की खासी किरकिरी हो गयी है।