भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया प्रभारी इंदौर प्रशांत बिजलानी ने अपने सभी दायित्वों से इस्तीफा दिया। शंकर को झटका।
ब्रेकिंग न्यूज़— भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया प्रभारी इंदौर प्रशांत बिजलानी ने अपने सभी दायित्वों से इस्तीफा दिया। शंकर लालवनी के लिए बड़ा झटका अपने ही बिरादरी का पार्टी पदाधिकारी जरूरत के वक्त दायितव से भाग गया। इंदौर बीजेपी श्रीमती सुमित्रा महाजन के टिकट काटने के बाद शंकर लालवानी को टिकट देकर लोकसभा चुनाव में लगातार पिछड़ती जा रही हे इंदौर के सभी वरिष्ठ नेता मुँह दिखाई की औपचारिकता पूरी करते दिख रहे हे। शंकर को कोई स्वीकार करने को त्यार नहीं हे। इसी उठापटक में एक दूसरे पर भितरघात के आरोप अभी से लग्न शुरू हो चुके हे ऐसे ही माहौल से परेशां हो इंदौर सोशल मीडिया संयोजक प्रशांत बिजलानी ने कल रात अपने फेसबुक पेज पर अपने सभी दायित्व छोड़ने का एलान किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के कई नेता इसबार दबे छुपे पंकज संघवी को जितने में मदद क्र रहे हे।
विधानसभा चुनाव के वक्त से दायित्व सम्भल रखा है पूरी लगन से अपना कामधंधा छोड़ पार्टी का कार्य कर रहे है लेकिन फिर भी पार्टी के अंदर कुछ लोग हमारे कार्य पर उंगली उठाते है इस बात से दुखी हूं। नगर अध्यक्ष गोपी नीमा जी बहुत बढ़िया कार्य कर रहे है हर छोटे कार्यकर्ताओ को केंद्रीय नेताओं से मिलवाते है उनसे कोई शिकायत नही ।संघटन से फोन भी आ रहे है लेकिन में संघटन की कार्यप्रणाली से दुखी हूं। भारतीय न्यूज़ के सवांददाता अशोक रघुवंशी से टेलीफोनिक चर्चा में सोसल मीडिया प्रभारी प्रशांत बिजलानी ने अपना दर्द साझा किया।