Madhya Pradeshइंदौर
भारती न्यूज़ के पत्रकार की कहानी ‘ बिच्छू ‘ की ज़ुबानी
कई बार कहानीकार की ख़ुद की कहानी बताने का उसे समय ही नहीं मिलता, वैसे ही पत्रकारों कि खुद की कहानी भी अनकही रहती है, उसी प्रकार भारती न्यूज़ के राजनैतिक संवादाता अशोक रघुवंशी की कहानी को एक नए कलेवर में बिच्छू डॉट काम ने लोगों के सामने पेश किया जिसमें श्री रघुवंशी का अब तक के सफर की रोमांचित कहानी है।