भारत का नाम एक बार फिर विश्व शांति दूत के रूप में जाना जाएगा।
विश्व में क्या कोई ऐसा देश है ।जिसके यहां उसका पड़ोसी देश वर्षों से आतंक फैला रहा हो आतंकवादियों आश्रय दे रहा हो उनको पाल पोस रहा हो
उन को छुपा कर रख रखा हो
जी हाँ भारत यह ऐसा देश है जिसका पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान सरेआम विश्व जनमत के सामने ऐसे कारनामे कर रहा है बरसों से ।
फिर भी गजब की सहनशक्ति थी उस देश की उस देश के हुक्मरानों की।
लेकिन पुलवामा कांड के बाद तो पानी सिर पर आ गया । अब उस से पार पाना ही एकमात्र मात्र रास्ता दिख रहा था।इसके पहले देश के अंदर से लेकर ससंद तक कई कांड इस पङोसी मुल्क मे प्रशिक्षित आतंकियों ने किये। जिसका पुरजोर विरोध भारत सहित कई देशों ने किया और हर बार सबूत दिए गए लेकिन उन्हें नकार दिया गया माना नहीं गया।
इस बार मामला सबूत देने का नहीं था इस बार था आर पार की लड़ाई और मुंह तोड़ जवाब का था। पहली बार भारत ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया वह था आतंकी जन्मभूमि,नर्सरी , पाठशालाा,विश्वविध्यालय पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर हमला ।
80 किलोमीटर अंदर जाकर मात्र 21 मिनट में टारगेट को तबाह कर सुरक्षित लौट आए। इसकी कानो कान खबर पड़ोसी देश और उसकी अधिकृत सरकार और वहां की रक्षा प्रणाली को नहीं लगी ।जब बम और मिराज फाईटर की आवाज़ से नींद के आगोश में उन्हें जलजले का एहसास हुआ लेकिन यह जलजला नहीं था। उनकी नींद खुलती अपना पजामे का नाड़ा बांधते उसके पहले हमारे जवान लड़ाके अपने मिराज में सुरक्षित अपने देश मैं लौट आए भारत मां की जय कारे कर रहे थे।
याद कारनामा अभी मात्र ट्रेलर था जिसका विश्व के किसी भी देश ने विरोध नहीं किया वरन् आतंकी नर्सरी पीओके पर भी कार्रवाई को सही बताया क्योंकि विश्व के सभी देश किसी ना किसी तरह की आतंकी गतिविधियों से परेशान है उसमें पाक पोषित आतंकियों का हाथ सब जगह पाया गया है। अब पूरे विश्व के सभी देश भारत की ओर इस आशा से देख रहे हैं की आतंकी भूमि पर अंधकार करने इसे नष्ट करने में सिर्फ भारत ही सक्षम है ।एशिया सहित सभी महाद्वीपों में यदि शांति स्थापित करना है तो उसके लिए भारत की भूमिका अहम होगी।
यहां एक बात विशेष उल्लेखनीय ध्यान देने योग्य भारत ने पीओके में आतंक के अड्डों पर हमला कर उन्हें नष्ट किया तो
पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमला क्यों किया ?
पाकिस्तानी वायुसेना के f-16 विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश और एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी क्या कारण ।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमारे मुल्क में आतंकी कार्यवाही को अंजाम दे रहा था जिसके सबूत उसने स्वयं भारतीय सीमा में f-16 विमान भेज कर दिए ।लेकिन इसका जवाब हमारे वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बड़ी बखूबी से दिया ।
f-16 को जब मिग मे सवार पायलटों ने घेरा तो वे वापस अपनी सीमा में जान बचाकर भागे । तारीफ करना होगी हमारे पायलटों की जिन्होंने भागते हुए एफ 16 के विमान में टक्कर मार उसकी पूंछ में आग लगा दी जिससे वह पाकिस्तान की सीमा मे जाकर धराशाई हो गया।लेकिन हमारा विमान भी दुर्घटना का शिकार हो गया और उसका पायलट विमान से कुदा जान बचाने पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा।और पाकिस्तान सेना की गिरफ्त मे है।
यहा पर एक बात और कि हमारी सेना और उसके कर्णदारो की रणनीति कितनी कारगर रही कि पड़ोसी देशों की राङार अन्य रक्षा प्रणालियों को जाम करते हुए उनकी उन्नीदी आंखों में मिराज की आवाज ने लोरी का काम किया और पीओके में 80 किलोमीटर तक जाकर घुसकर आतंकी ठिकानों का हमला कर बारूद की बारिश कर वह भी एक नहीं पूरे एक दर्जन मिराज विमानों से एक साथ जाकर ,वहां की परमाणु लैस रक्षा प्रणाली के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जब जमी हिली जब तक वह जागे तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था।
भारत की विदेश नीति, विदेशी दौरे, राजनायिको से प्रधानमंत्रीजी की भेट देश मे विदेश मे आज उसी का परिणाम है कि पुरा विश्व हमारे दुःख मे हमारे साथ खङा है।और जो प्रतिवार किया है सब हमारे समर्थन में है ।
राजेश अग्निहोत्री