भारत के मन की बात मोदीजी के साथ अभियान का शुभारंभ l इंदौर लोकसभा की सभी विधानसभाओं में रथ घूमेगा, भाजपा विभिन्न विषयों पर आम जनता से विचार और सुझाव मांगेगी.
इंदौर 0 7 फरवरी,2019/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, मन की बात प्रभारी श्री कमल वाघेला एवं भारत के मन की बात मोदीजी के साथ रथ प्रभारी कमल वर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भारत के मन की बात मोदीजी के साथ अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें विचार रथ के माध्यम से आमजन तक पहुंचकर भारत के विकास के लिये और देशहित में किये जाने वाले अच्छे कार्यो के सुझाव व विचार देश की जनता से लिये जायेंगे।
आपने बताया कि इस रथ का शुभारंभ आज भाजपा कार्यालय से संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा, लोकसभा संयोजक व विधायक श्री रमेश मेंदोला, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता, नगर महामंत्री श्री मुकेशसिंह राजावत, श्री घनश्याम शेर , नगर उपाध्यक्ष श्रीकमल वाघेला, श्री जयदीप जैन, श्री कमल वर्मा ने भाजपा का झंडा दिखाकर दिखाकर रथ को रवाना किया।
कार्यक्रम में नितेश खंडेकर , युवराज दुबे, दिनेश शुक्ला, गंगाराम यादव, आशीष दाणेज सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।यह रथ इंदौर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में घूमेगा।
इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा ने कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए “भारत के मन की बात मोदीजी के साथ” अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। इस विश्वास के साथ हम इस अभियान को प्रारंभ कर रहे हैं कि यह किसी भी राष्ट्र के भविष्य की रूपरेखा तैयार करने वाला अब तक का सबसे बड़ा सरकारी प्रयास सिद्ध होगा। यह अभियान अगले 5 वर्षों के एजेंडा को तैयार करने और लोगों की उम्मीदों और सुझावों को एकत्रित करने का एक प्रयास है। यह प्रत्येक भारतीय को भविष्य के भारत को ढालने में शामिल करने का एक अभियान है। इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी को जो सुझाव और विचार प्राप्त होंगे यही सुझाव 2019 के चुनावों के संकल्प पत्र का आधार होंगे।
श्री रमेश मेंदोला ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से देश में तीन सौ से अधिक रथ एक टेबलेट के साथ देशभर में यात्रा कर रहे है। रथ में एक सुझाव पेटी लगी हुई है, जिसमें इच्छूक व्यक्ति सुझाव पत्र के माध्यम से अपने सुझाव दे सकेंगे। हमारी लोकसभा क्षेत्र के सभी आमजन 12 श्रेणियों के तहत अपने विचार व सुझाव दे सकेंगे, जो व्यापक रूप से राष्ट्रीय एजेंडें को कवर भी करते है, जिसमें किसानों की बात मोदीजी के साथ, युवाओं की बात, महिलाओं की बात, समावेशी विकास की बात, गुडगर्वेन्स की बात, अर्थव्यवस्था की बात, इंफ्रास्ट्रक्चर की बात, शिक्षा और कौशल की बात, राष्ट्रीय सुरक्षा की बात, विदेशी नीति की बात, सांस्कृतिक धरोहर की बात एवं वर्किंग क्लास की बात, मोदीजी के साथ पर अपने विचार और सुझाव दिये जा सकेंगे।
आपने बताया कि इस महत्वकांक्षी अभियान के माध्यम से हम सुनिश्चित करना चाहते है कि हम लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप आगामी 5 वर्षो की कार्यावली निर्धारित करेंगे। इस अभियान के माध्यम से देश की जनता के तक पहुंचने की अभूतपूर्व पहल होगी।