National News
भारत सरकार का प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाकिस्तान के एयरफोर्स का फ16 भारत सीमा में घुसा जिसे हमने खदेड दिया लेकिन उसे खदेड़ने में हमने अपना एक मिग 21 खो दिया जिसका पायलट मिसिंग है
दिल्ली। अभी अभी हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा सचिव रविश कुमार ने बताया की पाकिस्तानी एयरफोर्स के एफ 16 ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करी , जिसके जवाब में हमने उनके एफ 16 को मार गिराया लेकिन इस कार्यवाही में हमारा एक मिग 21 भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसका पायलट अभी लापता है , ये पाकिस्तान के उस दावे को सही साबित करता है जिसमे पाकिस्तान ने कहा है की उनके पास भारत का एक पाइलट है।
सूत्रों के हवाले से मिली मिग 21 के पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन के तस्वीर जो अभी पाकिस्तान के कब्ज़े है हालाँकि सरकार की तरफ से इस तस्वीर की पुष्टि नहीं की गयी है