भारी पड़ी ‘बीमारी’ , अब 5 दिन और चलेगा ‘इलाज’ – हनी ट्रैप आरोपियों की कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड
यदि नहीं मिलती पुलिस रिमांड तो बहुत मुश्किल हो जाता पुलिस के लिए अपराध सिद्ध करना क्यूंकि होस्टाइल चल रही है आरती
मोहम्मद अकरम शेख,जिला अभियोजक
इंदौर – प्रदेश के चर्चित हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से एसआईटी के आवेदन के बाद सभी आरोपियों को दोबारा रिमांड पर भेज दिया गया, पेशी के पहले मेडिकल कराने के दौरान हनीट्रैप मामले की आरोपी आरती दयाल ने खुद को बेगुनाह बताते हुए पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाए है।
हनीट्रैप मामले में शुक्रवार को एसआईटी की टीम ने रिमांड ख़त्म होने के बाद आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया , इस दौरान एसआईटी ने जांच के लिए पर्याप्त सबूत जुटाने के लिए आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कोर्ट से की,इसके बाद कोर्ट ने आरोपी श्वेता पति विजय, श्वेता पति स्वप्निल , बरखा को 30 तारीख तक के रिमांड पर एसआईटी को सौपा है जबकि मोनिका यादव और आरती दयाल को 1 अक्टूबर तक रिमांड पर सौपा है , वहीँ आरती दयाल का ड्रायवर अभी जेल में ही रहेगा।
बहरहाल इस मामले में एसआईटी गंभीरता से जांच कर रही है, उम्मीद है की रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी और भी कई राज उगल सकते हैं।