भीख मांगते सात बच्चों को बाल विकास अधिकारी ने चोइथराम मंडी से पकड़ा, कलेक्टर के आदेश के बाद हुई कार्यवाही
बाइट – पीयूष पोरवाल, सिटी कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड लाइन
इंदौर – इंदौर में बाल विच्छा भर्ती और बाल श्रम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसी क्रम में जिला प्रशासन बाल विकास अधिकारी और चाइल्ड लाइन के अधिकारी इनके ऊपर नजर जमा हुए हैं ऐसा ही मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम सब्जी मंडी का सामने आया है जहां पर इंदौर कलेक्टर के आदेश पर बाल विकास अधिकारी बाल श्रम राजेंद्रनगर पुलिस और चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने दबिश देकर चोइथराम मंडी से 7 बच्चों को पकड़ा है जिसमें से एक बाल श्रमिक था जबकि 6 वाल भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए थे चाइल्डलाइन की टीम ने इन सभी बच्चों को चोइथराम मंडी से राजेन्द्र नगर थाने लेकर पहुंची जहां से इन बच्चों को शुक्रवार को होने वाली बाल कल्याण समिति की मीटिंग होगी ओर उस मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा कि इन बच्चो को कहा भेजा जाए वही इस पूरे मामले में जब चाइल्डलाइन के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाल श्रमिक करवाना कानूनी अपराध है और इसकी सूचना बाल श्रम अधिकारियों को दी जाएगी और जो बाल श्रम करवा रहे हैं उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी