भीषण हादसा : शादी से लौट रहे परिवार से भरी टवेरा गाड़ी गड्ढे से उछलकर पुलिया से गिरी 22 वर्षीय युवती की मौत अन्य 8 लोग गंभीर घायल, इंदौर के टाट पट्टी बाखल निवासी हैं सभी घायल
इंदौर का रहने वाला परिवार नीमच बारात से वापस अपने घर लौट रहा था उसी दौरान आज सुबह कार का पहिया अचानक से पुलिया के गड्ढे में जा पहुंचने से टवेरा कार पुलिया में जा गिरी जिसमें टवेरा कार में सवार 8 लोग घायल हो गए वहीं एक युवती की मौत हो गई, घटना की सूचना लगते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी जहां सभी घायलों को पुलिस ने कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल में भेजा ।
चंदन नगर थाना क्षेत्र के नवादा पंथ पुलिया पर एक कार परिवार से भरी पुलिया में जा गिरी इसमें गुलनाज नामक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई वहीं 7 से 8 लोग एक परिवार के घायल हो गए, बताया जा रहा है कि यहां सभी परिवार के लोग टाट पट्टी बाखल निवासी हे और नीमच पास के रहने वाले परिवार में बरात के साथ गए थे जहां नीमच से देर रात लौटते समय यहां हादसा आज अल सुबह हुआ, फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
बाईट मुस्तकीम परिजन