इंदौर
इंदौर में बड़े बड़े जन प्रतिनिधियों को पीछे छोड़ विधानसभा 1 का छोटा सा नाम चन्दन सिंह बेस बना गरीब जनता की मदद का बड़ा उदाहरण
जनसेवा की इच्छा शक्ति हो तो किसी पद प्रतिष्ठा की आवश्यकता नही …..… न जनप्रतिनिधि न कोई पद एक आम नागरिक चंदन सिंह बेस संस्था हर्ष के बैनर तले चुपचाप कोरोना महामारी में कर रहा विधानसभा 1 के गरीब परिवारों के भोजन की व्यवस्था। दिनभर घर मे पैक हो रहे भोजन के पैकेट फ़ोन कॉल पर दौड़ पड़ते है सहयोगी घरों की ओर।