इंदौर
भूमाफिया चंपू अजमेरा की बीवी योगिता अजमेरा को पुलिस एक दिन की रिमांड पर जेल से थाने के अाई, चंपू की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ होगी
बाईट – नीरज कुमार, थानां प्रभारी
इंदौर – इंदौर में लगातार पुलिस भू माफियाओं पर शिकंजा कसती नजर आ रही है जहां तेजाजी नगर पुलिस को पीड़ित महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि भू-माफिया चंपू अजमेरा की पत्नी ने उनको फ्लेट के नाम पर पैसे ले लिए हैं और फ्लेट उनको नहीं दिया जिसके बाद धोखाधड़ी का मामला तेजाजी नगर पुलिस ने पंजीकृत करा था आज पुलिस चंपू अजमेरा की पत्नी योगिता अजमेरा को जेल से 1 दिन के रिमांड पर लेकर गिरफ्तारी करने हेतु थाने लेकर आइ है जहां पुलिस रिमांड के दौरान योगिता से पूछताछ कर रही है।