भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के छिपाए हुए काग़ज़ात पुलिस को कबाड़ से मिले, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
बाइट – आरडी कानवा , थाना प्रभारी, थाना कनाड़िया, इन्दौर
इंदौर – कुख्यात भूमाफिया बॉबी छाबड़ा पर इंदौर पुलिस लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही है इसी कड़ी में इंदौर पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है वहीं पूछताछ के दौरान कनाडिया पुलिस भूमाफिया बॉबी छाबड़ा को उसके पुराने गार्डन पर भी लेकर गई इस दौरान वहां पर काफी मात्रा में कबाड़ का सामान रखा हुआ था जब पुलिस ने वहां पर सर्चिंग अभियान चलाया तो भूमाफिया बॉबी छाबड़ा से जुड़ी एक संस्था से संबंधित डॉक्यूमेंट उस कबाड़ में छुपाए हुए थे जिन्हें कनाडिया पुलिस ने जप्त किया है वहीं बताया जा रहा है जिस फारुख गार्डन पर कनाडा पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया यह पूर्व में बॉबी छाबड़ा के द्वारा संचालित किया जाता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने यहां पर काम छोड़ दिया था वही पुलिस को अंदेशा था कि बॉबी छाबड़ा ने अपने डॉक्यूमेंट किसी परिचित के वहां पर छुपा कर रखे हैं लेकिन इसी दौरान कनाडिया पुलिस को सूचना मिली कि फारुख गार्डन में बॉबी छाबड़ा ने अपने संस्थाओं से संबंधित डॉक्यूमेंट छुपा रखे हैं लेकिन आम तौर पर पुलिस उन डॉक्यूमेंट तक नहीं पहुंच पा रही थी लेकिन जब एक जगह पर कबाड़ में सर्चिंग की गई तो उसमें दस्तावेजों को छुपा कर रखा हुआ था फिलहाल कनाडिया पुलिस ने उन दस्तावेजों को जप्त किया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।