भूमाफिया मुख्तियार पर हो रहे परत दर परत ख़ुलासे, तक़रीबन 40 पीड़ित लोग अब तक आ चुकें हैं सामने लेकिन तेंवरो में अभी भी तल्ख़ी है बदमाश के
तहजीब काजी थाना प्रभारी
इंदौर में भूमाफिया और नाबालिक बच्चे के साथ मारपीट करने वाले बदमाश मुख्त्यार पर लगातार पुलिस को मुख्तयार द्वारा किए गए कब्जे और उससे सताए हुए पीड़ितों की शिकायतें मिलती जा रही है, इसी के चलते पुलिस ने अब तक मुख्त्यार पर कुल 12 धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए हैं, वही नाबालिक बच्चे के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपहरण सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस ने मुख्त्यार से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है।
पिछले दिनों विजय नगर पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर भूमाफिया मुख्तियार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। सोशल मीडिया पर मुख्तियार का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें एक नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटकर उससे टॉयलेट का कम उठाया था, जिस पर पुलिस ने अपहरण कर उसे मारपीट करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया था। जैसे ही मुख्तियार की खबर मीडिया में प्रकाशित हुई लगातार फरियादी पुलिस से संपर्क कर रहे हैं, इसी दौरान पुलिस ने लगभग 12 अन्य और भी धोखाधड़ी के मामले मुख्तियार पर दर्ज किए हैं।
पिछले दिनों मुख्तियार के द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर भी नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई थी। जिसमें मुख्तियार पर कुल अब तक किए गए 17 अवैध कब्जों में 12 कब्जे पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई थी, वही शिकायत के बाद भू माफिया मुख्त्यार द्वारा लगभग 40 से भी अधिक लोगों को पिस्टल दिखाकर डरा धमका कर अवैध कब्जे किए थे। पुलिस ने भूमाफिया मुख्त्यार से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है फिलहाल पुलिस लगातार मुख्तियार पर शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज कर रही है, वहीं मुख्त्यार द्वारा बनाए गए अवैध कब्जों की भी लिस्ट बनाई गई है, जल्द ही अब मुख्तियार के बचे हुए अवैध कब्जों पर भी निगम का बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जों पर कार्यवाही करेगी मुख्तियार के गिरोह अब तक उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं वह प्यार के चार से पांच अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है मुख्त्यार को कई राजनीतिक सपोर्ट था। जिसके चलते मुख्तियार मैं अपने गिरोह के साथ प्लाटों पर कब्जा कर उस पर अवैध अतिक्रमण खड़ा कर उसे किराए पर देता था। जिससे उसे एक मोटी आमदनी होती थी, अभी पुलिस लगभग 5 और अन्य धोखाधड़ी के मामले दर्ज करने की तैयारी में है।