भोपाल में पदस्त राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के आईटी सलाहकार राजकुमार पांडे की बीवी बोली – मेरे पति कोरोना पोसिटिव, सारी मीडिया ने उनका नाम छापा , आज तीन दिन हो गए हैं, सैनिटाइज़ करना तो दूर, हमारे ख़ुद के सैंपल लेने भी कोई नहीं आया
यदि इस वीडियो में लगाए गए उनके आरोपों में ज़रा सी भी सच्चाई है तो राज्य सरकर को अपनी आँखों पर लगी पट्टी खोल लेनी चाहिए
(Preeti Pandey wife of Rajkumar pandey Bhopal)
भोपाल। आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ख़ुद को भोपाल में पदस्त राष्ट्रिय स्वाथ्य जो मिशन के सलाहकार राजकुमार पांडे की बीवी प्रीती पांडे बता रही और जो स्तिथि उसने बताई वो सुनके किसी के भी पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी।
सुनिए क्या कहा प्रीती पांडे ने :
मेरा नाम प्रीति पांडे है मेरे पति का नाम श्री राजकुमार पांडे है हम लोग शिव लोक 3 खजूरी कलां, भोपाल में रहते हैं ।
मेरे पति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यालय भोपाल में आईटी सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने मेरे पति गए हुए थे जहां से वह कोरोना से इनफेक्टेड हो गए। उन्होंने जांच कराई पॉजिटिव होने पर एम्स भोपाल में में भर्ती हो गए 2 दिन से वहां उनका कोई उपचार नहीं हो रहा है। एम्स के ज्यादातर डॉक्टर छुट्टी पर हैं।
2 दिन में उन्हें कोई देखने नहीं आया सिर्फ आइसोलेशन के नाम पर वहां डाल रखा है।
वहां उनको खाना पीना भी नहीं मिल रहा है । शासन की गाइडलाइन के अनुसार उनका कोई उपचार नहीं किया जा रहा है 3 दिन में अभी तक एक बार भी विटामिन सी का डोज नहीं दिया गया है उपचार के नाम पर केवल दो टेबलेट दी गई हैं 3 दिन में अभी तक एक बार भी विटामिन सी का डोज नहीं दिया गया है उपचार के नाम पर केवल दो टेबलेट दी गई हैं रिपोर्ट पॉजिटिव है झ्लाज शुरु ही नहीं हुआ है वहुत चिंता की वात है।
परेशान होकर वह 2 दिन से सभी से गुहार लगा चुके हैं कि उन्हें एम्स से हटाकर भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में शिफ्ट करवा दिया जाए लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है ।
लापरवाही की हद देखिए कि मैं मेरे ढाई साल के वच्चे के साथ 3 दिन से घर में बंद हूँ अभी तक कोई ना तो हमारा सैंपल लेने आया ना ही हमारे घर को सैनिटाइज किया।
मेरे पति के पॉजिटिव होने की खबर मीडिया एवं सोशल मीडिया से लगातार प्रसारित की जा रही है इसके बावजूद हमारे घर के आसपास के इलाके में सैनिटाइजेशन व सतर्कता के लिए स्वास्थ्य विभाग या नगर निगम द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया यह वीडियो में सोशल मीडिया के माध्यम से आप सब लोगों तक पहुंचा रही हूं , कृपया मेरी सभी से बार-बार विनती है कि माननीय प्रधान मंत्री जी, मुख्यमंत्री जी तक यह वीडियो पहुंचाए ताकि मेरे पति व मेरे परिवार और मेरे आस-पास के इलाके में कोरोना से बचाव , सुरक्षा एवं उपचार के लिए त्वरित कार्यवाही हो सके।
यदि इस वीडियो में लगाए हुए आधे आरोप भी सत्य है तो आप समझ जाइये की प्रदेश में असल स्तिथि क्या है और क्यों कोरोना बेलगाम है , जब खुद राष्ट्रिय स्वाथ्य मिशन के अधिकारी की ये दुर्गति हो रही है और उसके क्षेत्र में खुद उसकी पत्नी और बच्ची तक के सैंपल नहीं लिए तो सोचिये आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा ?
Note - Bhartianews.com doesn't confirm any of the facts or persons described under the above video, it is the matter of investigation for different agencies