भोपाल में शोभा ओझा ने दिया बीजेपी के घंटानाद का जवाब, बोलीं कांग्रेस को एक दिवालिया प्रदेश मिला था, हमने जो काम पिछले नौ महीनें किये थे उसे बताने में कई घंटे लग जाएंगे
शोभा ओझा,अध्यक्ष, मीडिया सेल
भोपाल – बीजेपी के घन्टानाद आंदोलन का जबाब देने को लेकर पूरे प्रदेश में एक साथ पत्रकारवार्ता आयोजित की इसी कड़ी में कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष शोभा ओझा ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारो से रूबरू हुईं, इस मौके पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि बीजेपी सरकार से कुछ सवाल पूछ रही है,उनके सवाल का जबाब आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता पीसीं के माध्यम से दे रहे है, सब जानते है कि म.प्र. की पिछले पंद्रह सालों में क्या हालत थी, कोई भी तबका सरकार से खुश नही थी काँग्रेस को एक दिवालिया प्रदेश मिला था।
पिछले नो महीने में सरकार ने जो काम किया है उसको बताने में कई घण्टे लग जायेंगे, सीएम कमलनाथ की मेहनत से प्रदेश विकास की ओर चल पड़ा है, निवेश म.प्र. में आ रहा है, हर जिले में फ्रुड प्रोसेसिंग यूनिट खोली जाएगी, सामान्य को 10 प्रतिशत ओर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दे कर उनको मजबूत किया है, राइट तो वोटर लाने जा रहे है।
भोपाल-इंदौर सिक्स लें विश्व स्तरीय एक्सप्रेस-वे लाया जा रहा है,आठ महीने में ही 94 कंपनियों ने उद्योग शुरू करने के लिए आवदेन दिए है, इस उद्योग की में प्रस्तावित कीमत 27 हजार करोड़ रुपये है, इंद्रा ग्रह योजना के तहत सौ यूनिट सौ रुपये में दिया जा रहा है, कन्या विवाह योजना में राशि बड़ा कर 51 हजार कर दी गई, ग्रामीण बसाहटों में तीन हजार से ज्यादा नए हेण्डपम्प लगाये गए, मदर मिल्क बैंक शुरू करने जा रही है।
राम पथ गमन के विकास के लिए राशि बड़ाई गई, वहीं इस मौके पर शोभा ओझा ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे है लेकिन उनके पास जनता को जबाब देने के लिए कुछ भी नही है, देश मे मंदी का दौर जारी है युवाओं के हाथों से नोकरी जा रही है, बीजेपी को अपनी ही सरकार को नींद से जागने के लिए घन्टानाद आंदोलन चलना चाहिए।