मंगल सूत्र चुराने वाला ‘लेडी गैंग’ 48 घंटे में दबोचा , प्रशांत चौबे और उनकी टीम ने एक बार फिर रिकॉर्ड समय में सुलझाया अपराध
🛑 पांच महिला आरोपियों से चोरी किए कुल 05 सोने के मंगलसूत्र बरामद
🛑 पांचों आरोपियान से बरामद किए सोने की कुल कीमत ₹ 2,50,000 से भी ज्यादा है।
🛑 इंदौर के विभिन्न मंदिरों में जाकर करती थी श्रद्धालु महिलाओं के मंगल सूत्र व चैन चुराने का काम।
🛑 श्रद्धालु महिलाओं की कतार में शामिल होकर पूजा पाठ कराने में सहयोगी बनकर करती थी वारदात।
🛑 भीड़भाड़ वाले मंदिरों में विशेष त्योहारों पर श्रद्धालु महिलाओं को बनाती थी अपना शिकार।
इंदौर – 02 अप्रेल 2019- शहर में अपराधों की रोकथाम करने हेतु दृढ़ संकल्पित इंदौर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर (पूर्व) श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन 3) डॉ प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इंद्रमणि पटेल तथा उनकी टीम द्वारा महिलाओ के गले से सोने के मंगलसूत्र व चैन चोरी करने वाली 5 महिलाओं के गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 30/3/2019 को फरियादी राखी दीपक चुड़ैला निवासी बाणगंगा व 4 अन्य महिलाओं द्वारा थाने आकर रिपोर्ट किया कि वे बाबुपराग का भट्टा शिव मंदिर वाली गली बाणगंगा में दशा माता की पूजा कर रही थी तभी भीड़ भाड़ में कुछ अज्ञात महिलाओं ने उनके गले का मंगल सूत्र चोरी कर लिया। सूचना पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया व फरियादियों द्वारा बताए गए हुलिये की महिलाओं की तलाश शुरू की गई।
दिनांक 01/04/2019 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त संदेही महिलाएं बाणगंगा नाग मंदिर पर फिर से कोई अपराध करने की फिराक में बैठी है। सूचना पर रवाना होकर संदेही महिलाओं को थाने लाया गया जिनसे गहन पूछताछ के बाद उनोहने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी करना कबूल कर उक्त प्रकरण में चोरी किये गए पांच मंगलसूत्र कीमती लगभग 250000 रुपए बरामद कराया।
पकड़ी गयी आरोपी महिलाओं का विवरण—–
(1) ममता पति संजय लौंडे उम्र 32 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से मंगल सूत्र रानी हार जैसा बरामद।
(2) रोहिणी पति विजय हतागले उम्र 38 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से एक मंगल सूत्र बरामद।
(3) सोनी पति वीरेंद्र हतागले उम्र 35 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से एक मंगल सूत्र बरामद।
(4) साधना पति बाजीराव हतागले उम्र21 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से एक मंगल सूत्र बरामद।
(5) पूर्णिमा पिता किशोर सट्टे उम्र 21 वर्ष निवासी भीम नगर राजेन्द्र नगर इंदौर से एक मंगल सूत्र बरामद।
आरोपियो से इस तरह पूर्व में मंदिरों में हुई चोरी की पूछताछ की जा रही है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री इंद्रमणि पटेल , उ नि श्रद्धा सिंह, उ नि निधि मित्तल, स ऊ नि राजेश सोहनी, स ऊ नि दिनेश त्रिपाठी, महिला आरक्षक रेणुका, रवीना, सपना, रुचि, नलिनी, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक हीरामणि, आर राजीव, आर मालाराम, आर सुनील, आर प्रदीप, आर भूपेंद्र, आरक्षक सौरभ आर रविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।