Madhya Pradesh
मंत्री जीतू पटवारी के क्षेत्र राउ में घर मे घुसे डकैत, महिला ने एक को पकड़ बाथरूम में किया बन्द
इंदौर – उच्च शिक्षा मंत्री की विधानसभा अंतर्गत देर रात व्यापारी के घर लूट की नीयत से घुसे हथियार बंद बदमाश घर से कीमती सामान लेकर फरार हुये बदमाश व्यापारी की पत्नी ने एक आरोपी को पकड़कर बाथरूम में किया बंद फरार आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए सर के बाल मुंडवाए राउ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी राउ थाना अंतर्गत कीबे कॉलोनी की घटना।