मतदाता जागरूकता में मानव श्रृंखला एवं संवाद,शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
मतदाता जागरूकता में मानव श्रृंखला एवं संवाद,शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन नोखा नगरपालिका के टाउन हॉल में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने शिरकत की इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मतदान करने पर जोर देते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार नोखा में मतदान का प्रतिशत कम से कम 75 प्रतिशत अवश्य करें जिससे नोखा में मतदान का प्रतिशत हमेशा की बजाय सही हो सके जिला कलेक्टर ने कहा कि एक एप लागू किया गया है जिसके अंदर चुनाव संबंधी समस्याओं से अवगत करवा सकते हैं जिस पर 100 मिनट में समस्या का समाधान किया जा सकेगा साथ ही साथ जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम में केवल नारे लगाकर सब कुछ नहीं हो सकता इसका रिजल्ट भी आम जनता को देना है चुनाव में अधिक मतदान करके कार्यक्रम के बाद तहसील परिसर के बहार चौराहे पर मानव संखला बनाई गई जिसमें एक तरफ महिलाएं व एक तरफ पुरुषों खड़े थर जिला कलेक्टर ने पुरुषों के बीच खड़े होकर मानव संखला में हिस्सा लिया और उसके बाद महिलाओं की कतार में भी जिला कलेक्टर खड़े होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई वहां से जिला कलेक्टर सीधे बागड़ी रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां पर गंदगी का आलम देखकर जिला कलेक्टर ने फटकार लगाई कलेक्टर ने लेबर रूम व वार्ड आदि का निरीक्षण किया एकाएक जिला कलेक्टर के अस्पताल पहुंचते ही स्टाफ हक्का-बक्का रह गया।