मतदान केन्द्रो पर सुबह से लाइन लगी। लोग मतदान के प्रति जिम्मेदारी निभाने जल्दी घरो से निकले।
एंकर – इंदौर में मतदान की शुरुआत हो गई है। इसको लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जागरूक मतदाता अपने मत का उपयोग करने पहुचने लग गए है। इसके तहत इंदौर के बाल विनय मंदिर मतदान केंद्र में सुबह से जागरूक मतदाता पहुचने लग गए है। इन मतदाता में बड़ी संख्या में महिला और बुजुर्ग अपने मत का उपयोग करने पहुचे , जागरूक मतदातों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। और बाल विनय मंदिर पर सुबह से मतदाता अपने मत का उपयोग देने पहुच रहे है। और इंदौर के सभी मतदाने केंद्रों में इसी तरह की हलचल सुबह से देखी जा रही है। वही बाल विनय मंदिर पर काँग्रेस प्रत्याशी पंकज सघवी भी मतदाब करने पहुचेंगे ।